एटा : बूथों पर ही तैयार होगा कार्मिकों का भोजन, नाश्ता, बीएसए ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए
जागरण संवाददाता, एटा: नगर निकाय चुनाव में भी प्रत्याशियों या अन्य के आतिथ्य स्वीकारने पर रोक के साथ ही प्रशासन ने बूथों पर ही उनके लिए भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराने को प्रबंध किए हैं। जिन स्कूलों में मतदेय स्थल बनाए गए हैं, वहां नियुक्त रसोइया भोजन तैयार करेंगी व सामान जिम्मेदार प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराकर कार्मिकों से इस एवज में न्यूनतम धनराशि ली जाएगी।
चुनाव के दौरान मतदान कार्मिकों को रिझाने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक काफी सेवा करते नजर आते हैं। चूंकि चुनाव आयोग द्वारा मतदान कार्मिकों के लिए पहले से ही भोजन, नाश्ता का भत्ता दिया जाता है। इसीलिए किसी के प्रलोभन में मतदान कर्मियों के न आने की हिदायत प्रशासन पहले दे चुका है। अब 28 नवंबर को पो¨लग पार्टियां मतदेय स्थलों पर पहुंच जाएंगीं। इसके बाद शाम के भोजन अैर मतदान दिवस के दिन सुबह नाश्ता और दोपहर के भोजन के लिए प्रशासन ने व्यवस्था तय की हैं। जिस स्कूल में बूथ है, वहां के प्रधानाध्यापक व रसोइया भोजन का प्रबंध करेंगे। मतदान कर्मियों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
दो बार भोजन और एक बार का नाश्ता तैयार करने के लिए मतदान कर्मी जैसे भोजन की रुचि दिखाएं, उसी के अनुरूप सामान का प्रबंध कराया जाएगा। होने वाला खर्चा लागत के आधार पर मतदान कर्मियों से लिया जा सकेगा। जिलाधिकारी अमित किशोर ने निर्धारित दिवसों पर रसोइया की उपस्थिति और इंतजामों के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को पहले से ही प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करने के लिए कहा है। हिदायत दी है कि यदि कोई लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई होगी। बीएसए ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।