महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सोमवार को सदर ब्लाक कार्यालय के सामने धरना जारी रहा।
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सोमवार को सदर ब्लाक कार्यालय के सामने धरना जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 15000 रुपये व सहायिका को 10000 रुपये प्रतिमाह मानदेय व आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ को ट्रेड यूनियन की मान्यता दी जाए। 28 सितंबर 16 को मुख्य सचिव के साथ हुए समझौते की पूर्ति की जाए। इसके साथ ही 15 दिन के मानदेय के साथ चिकित्सकीय अवकाश और इलाज का खर्च, प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर हर पांच साल पर फर्नीचर, टाट-पट्टी व ड्रेस का वितरण कराया जाए। अन्य राज्यों की तरह रिटायर होने के बाद पेंशन, सहायक अध्यापक पद पर योग्यता के अनुसार प्रोन्नति, हर वर्ष मानदेय में वृद्धि, कुपोषण से मौत होने पर परियोजना अधिकारी को जिम्मेदार बनाया जाए। इसके साथ ही निदेशालय में नियतन से अधिक तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की जिले में तैनाती की जाए। जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद, मंत्री चंद्रावती प्रजापति, संजू गौतम, संजू भारती, निर्मला, शशि देवी, चंद्रावती, चंद्रकला देवी, दुर्गा प्रकाश पांडेय, शेषनाथ, सुमित्रा, सीमा प्रीति पांडेय, धनलक्ष्मी, नीलम आदि उपस्थित रहीं।