प्रतापगढ़ : पब्लिक स्कूलों में जहां बाल दिवस की धूम मचती रही, वहीं शहर के करीब होकर भी जोगापुर मिडिल और प्राइमरी स्कूल के बच्चे अब तक बाल मेला जानते नहीं
प्रतापगढ़ : पब्लिक स्कूलों में जहां बाल दिवस की धूम मचती रही, वहीं शहर के करीब होकर भी जोगापुर मिडिल और प्राइमरी स्कूल के बच्चे अब तक बाल मेला जानते नहीं थे। सरकारी स्कूल होने के चलते सब काम चलाऊ सिस्टम में चल रहा था, लेकिन इस बार यहां बाल दिवस यादगार बना दिया गया। विद्यालय परिवार ने मंगलवार को बाल दिवस पर भव्य मेला लगाया। आकाश, साहिल, मंजीत, शिवम, विनोद, राजेश, रागनी, कोमल, प्रियंशी, अंजलि, नीशू, शिवम आदि ने दुकानें लगाई। चुरमुरा, भेलपुरी, पकौड़े, पेस्टी, केक, टी स्टाल, खिलौने, चाट, बच्चा बैंक, टाफी, बिस्कुट, गुबारा आदि के स्टाल दिन भर गुलजार रहे। मेले का शुभारंभ मिडिल स्कूल की हेडमास्टर चंद्रावती तिवारी व प्राइमरी के हेड मास्टर आशीष शुक्ला ने किया। मेले के संयोजक टीचर राजेश कुमार और आशीष शुक्ला ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर उमा, कौशल्या, विनोद, रीना, ममता, आनंद ने सहयोग किया। मेले में आसपास के गांवों के लोग भी स्वाद लेने व बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे।