महराजगंज : अपने बच्चों को नियमित रूप से ध्यान दें, उनके पढ़ने के समय को सुनिश्चित करें।
महराजगंज: अपने बच्चों को नियमित रूप से ध्यान दें, उनके पढ़ने के समय को सुनिश्चित करें। प्रात: काल में समय से जगने और पढ़ने के लिए प्रेरित करें। खासकर कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को ध्यान दें, जिससे उनके उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत हो सके। यह बातें सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित पैरंट्स टीचर्स मी¨टग में प्रधानाचार्या लिलि थामस ने कही। उन्होने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के शारीरिक क्षमता के विकास हेतु एक निश्चित समय अवधि तक ही बाहर खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए। बच्चों का प्राथमिक पाठशाला घर होता है, द्वितीय विद्यालय। यदि हमें एक संस्कारिक और आज्ञाकारी व्यक्तित्व वाले समाज को बनाना है तो शुरू से ही बच्चों पर ध्यान देना होगा। उप प्रधानाचार्य ए ब्रिट्टो ने कक्षा कि अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके गणवेश को साफ सुथरा कर और नियमानुसार ही विद्यालय भेजें और कोशिश करें कि आपका पाल्य प्रतिदिन विद्यालय आवें। बच्चों की डायरी और उनके गृहकार्य को प्रतिदिन अपना समय देकर निरीक्षण करें।