महराजगंज : फरेंदा ब्लाक को ओवरआल चैम्पियन का खिताब, बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान पर खेले जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक क्रीड़ा समारोह का रविवार को समापन हो गया। विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले फरेंदा ब्लाक ने ओवरआल चैम्पियन का खिताब पाया तो वहीं निचलौल ब्लाक उप विजेता बना। टीम व व्यक्तिगत स्पद्र्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। व्यक्तिगत खेल व टीम स्पद्र्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मंडल स्तरीय बेसिक क्रीड़ा समारोह में प्रतिभाग करेंगे। व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक ने बताया कि प्राथमिक बालक वर्ग की कबड्डी में घुघली ने प्रथम व परतावल ने द्वितीय तथा बालिका वर्ग में फरेंदा ने प्रथम व पनियरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में घुघली ने प्रथम व सदर ने द्वितीय तथा बालिका वर्ग में फरेंदा ने प्रथम व सदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग खो-खो में सदर ने पहला व घुघली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग खो-खो में फरेंदा ने पहला व सिसवा ने दूसरा एवं बालिका वर्ग में सदर ने पहला व घुघली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय एकांकी में फरेंदा ने पहला व निचलौल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिमिनास्टिक में भी फरेंदा को पहला स्थान मिला। श्रुतिलेख में अंकिता जायसवाल ने पहला, रणजीत ने दूसरा व वसीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद में गुड़िया व मानचित्र में गो¨वद चौरसिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। टीम व व्यक्तिगत खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राम ¨सहासन प्रेम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। जरुरत है तो उन्हें निखारने की। शिक्षक-शिक्षिकाएं उनके पथ-प्रदर्शक हैं वे इस कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि प्रतियोगिताएं प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम है। खेल के दौरान खेलभावना का प्रदर्शन जरुरी होता है। सदर ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन अर¨वद जायसवाल सरस ने किया। इस दौरान बीइओ राजेश कुमार,सह समन्वयक रेयाज अहमद, राघवेंद्र मिश्र, राकेश ¨सह, दीपक ¨सह, अशोक गुप्ता, नर्वदाचंद, सुधाकर राय, डा. टीएन गोपाल, जयशंकर प्रसाद, राजेश धारिया, केके मद्धेशिया, अमरेंद्र ¨सह, आशीष ¨सह, बलवंत पटेल, एनके यादव, संजय वर्मा, प्रियंका आर्य, मौसम, शशिबाला, पारोमिता विश्वास, अनिता पांडेय, साधना, वंदना, ज्योति यादव, प्रियंका मिश्रा, शाहरुख, अरुण श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, सत्यप्रकाश त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
---------------
एथलेटिक्स में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम:
प्राथमिक वर्ग- रोशनी, नाजिया, ¨सगला, मंजिला, निशा, अनूपा, सुनैना, शबनम, शारदा व अंकिता
जूनियर वर्ग- जलालुद्दीन, अखिलेश, मनीष, शैलेष, बृजेश, शहाबुद्दीन, सूरज, महबूब, अरबाज, महावीर, खशबूद्दीन, अमीर, संदीप, हीरामन, अंबुजा, नेहा, रेनू, दुर्गावती, बेबी, चंदा, प्रतिभा, सुनैना।
Tags: # basic sport ,