फतेहपुर : वोट हर मतदाता का अधिकार, निरीक्षण में रैंप व बिजली विहीन मिले बूथ
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: वोट हर मतदाता का अधिकार है। मतदान दिवस पर हर मतदाता निर्भय होकर बिना डर, भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करे और बूथ पर उसे सामान्य सुविधाएं मिले। इसके लिए सोमवार को नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद, हथगाम, खागा, किशनपुर व नगर पालिका ¨बदकी क्षेत्र में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों ने बूथ-बूथ पहुंच कर सूचनाएं एकत्रित की। कई बूथ बिजली व रैंप विहीन मिले तो अनेक बूथों में अराजक तत्वों की गोपनीय ढंग से सूची तैयार कर मतदान दिवस पर इन पर नजर रखने की तैयारी की गयी।
¨बदकी नगर पालिका में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुष्पराज ¨सह, अजय कुमार पांडेय, चंद्रभानु सरोज, वेद प्रकाश द्विवेदी, आदित्य कुमार ¨सह, डा. रत्नेश ने अलग- अलग छह सेक्टरों के मतदान केंद्र व बूथों का निरीक्षण किया। यहां सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रैंप व बिजली की कमी पाई गयी। इसी के साथ यहां कई ऐसे बूथ रहे जहां अब तक रैंप नहीं बनाया गया। जहानाबाद नगर पंचायत के सेक्टर एक में डा. बीरेंद्र कुमार व सेक्टर दो में शिवकरन मौर्य तीन में डा. मुकेश कुमार और चार में रवींद्र शुक्ल ने सेक्टर की सामान्य सुविधाएं देखी। इसी तरह खागा नगर पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट कपिल कुमार, डा. सुरेश कुमार, हथगाम में डा. अरुण कुमार, रतनलाल व किशनपुर में डा. सालिक राम व डा. सुरजीत कुमार ने बूथों पर पानी, शौचालय, प्रकाश व रास्ते की प्रमुख व्यवस्था की पड़ताल कर इन्हें दुरस्त करने का निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ भ्रमण पर रहे व्यापारियों और आम मतदाताओं के बीच पहुंच कर अराजकतत्वों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की। इन मजिस्ट्रेटों सुबह आठ बजे जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप की देखरेख में वाहन दिए गए थे। देर शाम भ्रमण से लौटने पर इन्होंने अपनी रिपोर्ट सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक तिवारी को सौंपी।