इलाहाबाद : कैलेंडर बन भी गया तो समय से परीक्षा मुश्किल, यूपीपीएससी में कई पुरानी परीक्षाओं के परिणाम अब तक लंबित
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इन दिनों आगामी परीक्षाओं के आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार कर रहा है। हालांकि कैलेंडर जारी होने के बाद भी आयोग के लिए परीक्षाओं का आयोजन समय से करा पाना आसान नहीं होगा। आयोग में कई पुराने परिणाम लंबित पड़े हुए हैं।
प्रतियोगियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि यूपीपीएससी आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करे। सचिव ने परीक्षा नियंत्रक को यह जिम्मेदारी सौंप दी है और कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। कुछ दिनों में कैलेंडर जारी किया जा सकता है लेकिन आयोग के लिए कैलेंडर के अनुरूप परीक्षाओं का आयोजन करा पाना बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। दरअसल, आयोग में कई पुराने परिणाम लंबित पड़े हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आयोग में नए अफसरों ने कमाल संभाली है और उनका पहला लक्ष्य है कि लंबित पड़े पुराने परिणाम जारी किए जाएं ताकि आगामी परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय पर हो सके। एपीएस परीक्षा-2013 के अलावा आरओ-एआरओ परीक्षा, सहायक अर्थ सांख्यकीय अधिकारी परीक्षा, पीसीएस-2016 मुख्य परीक्षा जैसी कुछ अन्य बड़ी परीक्षाओं के परिणाम अब तक लंबित पड़े हुए हैं। इस बीच आयोग इनसे इतर कुछ अन्य पुरानी परीक्षाओं के परिणाम जारी कर चुका है। सूत्रों का कहना है कि आयोग का स्टाफ इस समय पुरानी परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने में जुटा हुआ है। अगर इस बीच कैलेंडर जारी होता है तो उसके अनुसार आगामी परीक्षाओं का आयोजन समय से करा पाना मुश्किल होगा।