महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ब्लाक कार्यालय पर धरना
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सदर ब्लाक कार्यालय पर मंगलवार को धरना दिया और प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद सभी मांगों को चार माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई पर मुख्यमंत्री ने चार माह बीत गया पर वादा पूरा नहीं किया। चार माह बीतने के बाद प्रदेश नेतृत्व ने ज्ञापन देकर सरकार को वादा याद दिलाया और पूरा करने की मांग की पर सरकार के नुमाइंदों ने शीघ्र मांग पूरा करने का भरोसा देकर टरका दिया। तब से अब तक छह माह बीत गए पर मांगों को पूरा नहीं किया गया। सरकार की इसी उपेक्षा से त्रस्त होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया। अब तो यह हड़ताल तब तक चलेगी जब तक मांगों को सरकार पूरा नहीं कर देती। महासचिव चंद्रावती ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आर-पार की लड़ाई का एलान किया है। चुनाव बाद सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आंदोलन की धार तेज करेंगे। इस अवसर पर नीलम सागर, कुमुद कामिनी, सुनीता देवी, नूरी पांडेय, साधना खरवार, मीरा गुप्ता, सावित्री देवी, अंतवारी देवी, सुशीला देवी, मीरा देवी, मंजू देवी, सुमित्रा, कौशिल्या, आरती पटेल, कमला देवी, रीता देवी, कमलावती आदि ने विचार व्यक्त किया।