फर्रूखाबाद : अध्यापक ने जड़ा थप्पड़, छात्र के कान में लगी चोट
संवाद सहयोगी, कायमगंज : नगर के एक कालेज में इंटरमीडिएट के छात्र को व्यायाम टीचर ने क्रीड़ा संबधी जानकारी न लिखने पर तमाचा जड़ दिया। करारे तमाचे से छात्र के कान में खून निकलने के साथ गंभीर विकृति हो जाने अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिये कोतवाली में तहरीर दी गई है।
ग्राम कादरदादपुर सराय निवासी अवधेश कुमार राजपूत का पुत्र आनंद राजपूत ¨हदी मीडियम के एक कालेज में कक्षा 12 का छात्र है। जो मुहल्ला पृथ्वी दरवाजा रहता है। छात्र ने कोतवाली में तहरीर दी कि विगत एक नवंबर को पीटीआई अध्यापक क्रीड़ा के बारे में कुछ लिखा रहे थे, लेकिन आनंद नहीं लिखा रहा था। अध्यापक के पूछने पर कहा बुखार के कारण हाथ में दर्द हो रहा है। इस पर अध्यापक ने उनके तमाचा जड़ दिया। कान से खून निकल आने पर भी उसे तुरंत उपचार न कराकर वहीं बैठाये रखा गया। छुट्टी होने पर जब छात्र डाक्टर को दिखाने गया तो डाक्टर ने कहा कान का परदा फट गया है, इसके बाद छात्र के परिजन उसे दिखाने बाहर ले गये, वहां भी कान का पर्दा फट जाना बताया गया। कोतवाली पहुंचे छात्र के चिकित्सीय परीक्षण के लिये पुलिस उसे सीएचसी लेकर आयी। जहां ईएनटी डाक्टर न होने के कारण उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया।