इलाहाबाद : पंद्रह फीसदी ने छोड़ी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । शहर के 45 केंद्रों में रविवार को यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए इलाहाबाद के 45 केंद्रों में तकरीबन 30 हजार 500 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें 85 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 15 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9.30 से 10.45 बजे, 11.15 से 12.30 बजे और अपराह्न दो से 4.30 बजे तक आयोजित की गई। पहली और दूसरी पाली के पेपर में 100-100 अंकों के 50-50 प्रश्न थे। अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रश्न अनिवार्य किए गए थे। वहीं, तीसरी पाली में 150 अंक के 75 प्रश्न आए और इसमें भी सभी प्रश्न अनिवार्य थे। परीक्षा का तो सफलतापूर्वक आयोजन हो गया लेकिन अभ्यर्थी इस फैसले से असंतुष्ट नजर जाए कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अब साल में दो के बजाय एक बार कराई जाएगी।