सहारनपुर : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं दिया गया सभा स्थल में प्रवेश
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । भाजपा की शंखनाद गर्जना रैली में शामिल होने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुलिस ने सभास्थल में प्रवेश नहीं करने दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीते एक माह से कार्य सुरक्षा और मानदेय वृद्धि को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहीं है। रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांधी पार्क पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। एलआईयू को संदेश था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सीएम को काले झंडे दिखाएंगी। हालांकि कार्यकत्रियां भाजपा के झंडे और बिल्ले के साथ पहुंची थी। बाद में सीओ एलआईयू ने दो आंगनबाड़ियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिलाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कार्य सुरक्षा और मानेदय वृद्धि कर मांग को लेकर बीते एक माह से हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर धरना-प्रदर्शन कर रही है। रविवार को भाजपा की गांधी पार्क में आयोजित शंखनाद गर्जना रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी काफी संख्या में सभा स्थल पर जुट गईं। सभी आंगनबाड़ी भाजपा के बैनर व बिल्ले के साथ पहुंचीं थीं। एनआईयू ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सीएम को काले झंडे दिखाने की आशंका जताई थी। जिसको लेकर पुलिस सतर्क दिखी। सभास्थल पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रोक लिया। कार्यकत्रियों को सभास्थल से जनमंच की ओर भेजा गया। हालांकि मंच से भाजपा नेता कई बार पुलिसकर्मियों को महिलाओं को प्रवेश कराने का आह्वान करते रहे। रैली के अंत में सीओ एलआईयू ने दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई। आंगनबाड़ियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा।