गोण्डा : वेबसाइड पर सूचना अपलोड न करने पर बीईओ को नोटिस
गोंडा : भारत सरकार की वेब पोर्टल पर एमडीएम की सूचना न अपलोड करने पर सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह में सूचनाएं पूर्ण कर अपडेट न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित जानकारी भारत सरकार की वेबसाइड पर ऑनलाइन करना होता है ताकि सरकार उसकी मॉनीट¨रग करके कार्रवाई कर सके, लेकिन वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक के साथ ही अक्टूबर माह की सूचनाएं अभी तक नहीं अपलोड की गयी हैं, जिससे सरकार को मॉनीट¨रग करने में दिक्कत होती है। सूचनाओं का संकलन करके उसे ऑनलाइन कराने के लिए बीएसए ने कई पत्र लिखे, लेकिन बीईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अब सीडीओ ने नोटिस भेजा है।
ये सबसे लापरवाह
- भारत सरकार की वेबपोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टीआरजीएमडीएम डॉट एनआइसी डॉट इन पर सूचनाएं देने में बेलसर, कर्नलगंज, परसपुर, रुपईडीह, कर्नलगंज व नवाबगंज नगर सबसे फिसड्डी हैं। इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। एक सप्ताह में जानकारी न देने पर निलंबन की संस्तुति की बात कही जा रही है।