फिरोजाबाद : शिक्षकों को ब्यौरा देने से कतरा रहे स्कूल संचालक
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजाबाद । स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों का ब्यौरा देने से संचालक कतरा रहे हैं। क्योंकि स्कूल की पूरी रिपोर्ट शासन तक पहुंच जाएगी। 10 नवंबर शिक्षकों का ब्यौरा एवं आधार कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि है। फिर भी जिले के 300 से ज्यादा स्कूलों ने अभी तक ब्यौरा जमा नहीं किया है। डीआईओएस ने विद्यालयों को नोटिस जारी किए हैं।
शासन ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के अलावा सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड से संचालित स्कूलों के शिक्षक व प्रधानाचार्य का आधार कार्ड एवं अन्य जानकारियां मांगी गईं थी। डीआईओएस रितु गोयल ने कहा कि यह काम केंद्र सरकार की प्राथमिकता पर है।
इसलिए 10 नवंबर तक हर हाल में आधार संख्या की पूरी जानकारी कार्यालय तक पहुंच जानी चाहिए। विभाग ने शिक्षक-प्रधानाचार्य की आधार कार्ड संख्या के अलावा मोबाइल नंबर, उनका पद, विद्यालय का नाम आदि की जानकारी भी देने को कहा गया।
डीआइओएस ने बताया प्रधानाचार्यों को 26 अक्तूबर तक सभी जानकारियां देने के निर्देश दिए गए थे। तमाम विद्यालय संचालकों ने आदेश को नजर अंदाज किया। अगर अंतिम तिथि तक ब्यौरा नहीं आया तो प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके जिम्मेदार स्वयं प्रधानाचार्य होंगे।