एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

महराजगंज : बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज,.बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में होनहारों ने दिखाया दम, दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मानचित्र में रेनू कन्नौजिया व सुलेख में रणजीत वर्मा को मिला पहला स्थान, खो-खो व कबड्डी में भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम

0 comments

महराजगंज : बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज,.बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में होनहारों ने दिखाया दम, दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मानचित्र में रेनू कन्नौजिया व सुलेख में रणजीत वर्मा को मिला पहला स्थान, खो-खो व कबड्डी में भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर बीआरसी परिसर में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रओं ने जहां मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से विभिन्न विधा की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम तथा उनके खिलाड़ियों को बुधवार को पुरस्कृत किया जाएगा। व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक के मुताबिक पहले दिन जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में पिपरा बाबू व बागापार की टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग में पिपरा बाबू की बालिकाओं ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। प्राथमिक बालिका वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में बागापार व पिपरा बाबू न्याय पंचायत की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। जूनियर बालिका वर्ग में पिपरा बाबू, पकड़ी, खुटहा व महुअवा की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। मानचित्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनरा ने पहला स्थान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर द्वितीय के अफरोज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुलेख में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागापार के रणजीत वर्मा ने पहला तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के आलोक गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व ध्वजारोहण कर सदर बीडीओ सूर्यनरायन मिश्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाने के साथ नये उर्जा का संचार करने में भी सहायक है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ी खेल को नियमित रुप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें। सदर ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन पंकज मौर्य ने किया। इस दौरान सह समन्वयक रेयाज अहमद, राघवेंद्र मिश्र, नर्वदाचंद, सुधाकर राय, डा. टीएन गोपाल, जयशंकर प्रसाद, राजेश धारिया, केके मद्धेशिया, अमरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, बलवंत पटेल, एनके यादव, संजय वर्मा, प्रियंका आर्य, मौसम, शशिबाला, पारोमिता विश्वास, अनिता पांडेय, निधि ओझा, ज्योति यादव, प्रियंका मिश्र, शाहरुख, अरुण श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, सत्यप्रकाश त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।1सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्च पास्ट ने बढ़ाई रौनक: ब्लाक स्तरीय बेसिक क्रीड़ा समारोह प्रतियोगिता की रौनक बढ़ाने में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्चपास्ट की अहम भूमिका रही। छात्र-छात्रओं ने मार्च पास्ट कर जहां अपने कदम ताल व अनुशासन का परिचय दिया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय कोटा मुकुंदपुर की छात्र सुदंरी, मधु, संजू, रुबी, अंशु यादव व अंशिका ने धरती सुनहरी, अंबर नीला नामक देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की प्रशंसा बेटोरी।1आज इन विधाओं में होंगे खेल: बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राथमिक व जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता, रिले रेस, लंबी कूद, उंची कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण की प्रतियोगिता के साथ विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन ब्लाक स्तरीय टीम के रूप में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी होगा।1कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में छात्रओं ने मारी बाजी1नौतनवा, महराजगंज: डा. भीमराव अंबेडकर पूर्व माध्यमिक रामनगर में सोमवार को खेले गए संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेटियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में विजेता बन ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए जगह पक्की कर ली। प्रतियोगिता में सबसे पहले कबड्डी का आयोजन किया गया। जूनियर बालिका संवर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय धोतिअहवा एवं प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय धोतिअहवा की छात्रओं ने जीत दर्ज किया। जूनियर बालक कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर एवं प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर ने बाजी मारी। इसके बाद खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। बालिका जूनियर खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय धोतिअहवा एवं प्राथमिक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय पोखरहवा की बच्चियों ने जीत दर्ज किया। जूनियर बालक खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर एवं प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय बैरवा बनकटवा के खिलाड़ी विजेता बने। इसी तरह जूनियर बालक 100 मीटर लंबी दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर के छात्र कपिलदेव एवं 500 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र शिवनाथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर लंबी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय देवपुर के छात्र जगमोहन एवं 500 सौ मीटर लंबी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय देवपुर के छात्र छोटू प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल प्रभारी जनार्दन पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण कड़ी है। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इस मौके पर डा. प्रवीण कुमार सिंह, रमेश, महेश, विपिन सिंह, सुरेंद्र यादव, अमलेश, राजेंद्र पासवान सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।1खो-खो खेलती छात्रएं ’ जागरणसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्रएं ’ जागरणकार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण ’ जागरणपरतावल, महराजगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा चन्द्रौली में क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी परतावल श्यामसुन्दर पटेल ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ब्लाक स्तरीय इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 , 200, 400 मीटर दौड़, खोखो, कबड्डी, सूलेख आलेखन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते के पश्चात उपस्थित छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकली प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ सह समन्वयक राम अशीष पटेल, व्यायाम शिक्षक नित्यानंद मिश्र, ओपी कन्नौजिया, दिनेश विश्वकर्मा, मजहब हुसैन, तीर्थ राज, अशोक त्रिपाठी, जीतन प्रसाद, विरेन्द्र सिंह, विनोद पाल, भानु प्रताप यादव, राजेन्द्र शर्मा, चन्द्रभान त्रिपाठी, विमला गौतम, वंदना त्रिपाठी, शशिबाला आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।आनंदनगर, महराजगंज: ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया के प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें खो खो प्रतियोगिता में छितही बुजुर्ग की टीम विजयी रही। 50 मीटर दौड़ में आदर्श प्रथम, दिनेश द्वितीय व दिलीप तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंकिता प्रथम, खुश्बू द्वितीय व सुमन को तीसरा स्थान मिला। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में प्रतिभा प्रथम, दुर्गावती द्वितीय, रेखा को तीसरा स्थान मिला। वहीं 400 मीटर में प्रतिभा प्रथम रही। ऊंची कूद में रंजना को प्रथम स्थान मिला। खेल कूद प्रतियोगिता में फरेंदा विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। दूसरे दिन दौड़, खो-खो, कबड्डी, उंची कूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संचालन नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया। प्रतियोगिता का समापन आठ नवंबर को होगा। इस अवसर बृजेश विश्वकर्मा,शैलेष कुमार पांडेय कैलाश नाथ मौर्य, अवधेश वर्मा, उमेश चौहान, प्रद्युम्न सिंह, बेचू विश्वकर्मा, मीनू उपाध्याय, सर्वदा तिवारी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, अंकिता सिंह, आशीष, सुमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।