भदोही : प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट कराने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार
ब्यूरो,अमर उजाला,भदोही । प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने सोमवार को यूपी के भदोही में गिरफ्तार कर लिया। वह वाराणसी के मिर्जामुराद थाने के ठठरा गांव का निवासी है। उसके पास से डेढ़ लाख रुपये, पांच इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 10 मोबाइल फोन, सात सिम और झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का प्रवेश पत्र बरामद हुआ है।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सचींद्र पटेल ने बताया कि गत दिनों एसटीएफ इलाहाबाद ने प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑनलाइन धोखाधड़ी, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
उसके पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के हस्ताक्षर किए हुए चेक, आधार कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, टीईटी 2017 के प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, न्यायालय इलाहाबाद की ग्रुप डी, सी की 12 नवंबर को हुई परीक्षा का प्रवेश पत्र बरामद हुआ था।
इसमें भदोही के भी कुछ जालसाजों का नाम सामने आया था। सोमवार को ऊंज पुलिस और क्राइम ब्रांच प्रभारी ने वहिदा मोड़ से गणेश मौर्य निवासी ठठरा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने गिरोह के कई सदस्यों के नाम बताए हैं। वह वाराणसी, मिर्जापुर, पटना, इलाहाबाद, दिल्ली, भदोही, लखनऊ में कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुका है। इन जिलों में आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज है।