PURANI PENSION : पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता खुलने से देशभर के शिक्षकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता खुलने से देशभर के शिक्षकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा शामिल करने का स्वागत किया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है।
इस संबंध में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इस उपलब्धि पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रदेश एनपीएस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर और उनकी टीम को बधाई दी गई। बैठक में डा.नीरज पति त्रिपाठी, रवींद्र वर्मा, डा.रमेश चंद्र त्रिपाठी, डा.सैय्यद अब्बास, विक्रमादित्य मौर्या, सुरेंद्र पाल, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, डा.नंनद लाल कनौजिया, नरेंद्र सिंह, नवल अवस्थी, पंकज गुप्ता, दयाशंकर, अणिमा शुक्ला, प्रेम सिंह आदि वक्ताओं ने कहा कि अब पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा देशव्यापी हो गया है। उनका संगठन जहां कहीं चुनाव होंगे, उसी दल का पूरा समर्थन करेगा जो पुरानी पेंशन बहाली की उनकी मांग को पूरा करेगा और उसे बाकायदा चुनावी घोषणा पत्र में स्थान देगा। जैसा कांग्रेस में हिमाचल प्रदेश में किया है।