कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप
बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा मुरलीछपरा विकास खंड के परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर की गई कड़ी कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थिति है। एक साथ नौ शिक्षकों के निलंबन के साथ हुई इतनी बड़ी कार्रवाई से शिक्षकों की स्थिति में शुक्रवार को काफी हद तक सुधार नजर आया। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के स्कूलों में जो स्थिति देखी उससे वह खुद भी दंग रह गए।
हालात थे कि इस दौरान कई स्कूलों में सुबह के साढ़े नौ बजे तक एक भी शिक्षक यहां नहीं पहुंचे थे। नतीजा बीएसए ने कई विद्यालयों में सुबह प्रार्थना कराकर पठन-पाठन का कार्य का शुरू कराए थे। नतीजा बुधवार को इस बात से बेखबर दर्जनों अध्यापकों के होश उड़ गए थे जब उन्हें पता चला कि किसी ने विद्यालय में आकर प्रार्थना कराया है। मुख्यमंत्री के जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के बाद विभागीय अधिकारी क्षेत्र में पूरी तरह से अपने तेवर में नजर आए। शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की टीम बनाकर अधिकारी ने विद्यालयों में छापेमारी की। ऐसे में मामले में हुई कार्रवाई से अध्यापकों में हड़कंम मच गया है। निरीक्षण में कुछ विद्यालयों पर तो रसोइयां मिली ¨कतु ज्यादातर विद्यालयों पर ताले ही लटके मिले थे। इसमें कई जगह बच्चे ताला खुलने के इंतजार में विद्यालय के बाहर या प्रांगण में खड़े मिले थे। इस तरह की स्थिति को देख बीएसए हतप्रभ रह गए तो उसी दिन कार्रवाई के संकेत दे दिए थे। इसमें शिक्षकों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह वाट्सएप द्वारा लोकेशन सेंटर पर धड़ाधड़ छुट्टी का आवेदन भी देने लगे लेकिन यह भी काम नहीं आया। ऐसे में इस छापामारी के बाद अध्यापक सशंकित हैं तो दूसरी तरफ लोग इस कार्रवाई को शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं।