प्रतापगढ़ : चुनाव ड्यूटी लगते ही कर्मचारियों को घेरने लगी बीमारी
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़ । निकाय चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी वितरित होते ही अचानक रोगों मेें इजाफा होने लगा। कर्मचारी हार्ट, शुगर, आंख की रोशनी व पीलिया आदि बीमारियों का हवाला देकर ड्यूटी कटवाने के जुगाड़ में लग गए हैं। ड्यूटी काटने के लिए अब तक 32 प्रार्थना पत्र अधिकारियों को मिल चुका है।
निकाय चुनाव कराने के लिए करीब 768 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव ड्यूटी न करनी पड़ी इसके लिए कर्मचारी बीमारी से लेकर परिवार में शादी के आयोजन से संबंधित प्रार्थना पत्र देने लगे हैं। अब तक लगभग 32 कर्मचारियों ने बीमारी से लेकर शादी के कार्ड भी प्रार्थना पत्र के साथ अधिकारियों को दिए हैं, लेकिन किसी को भी राहत देने के मूड में अफसर नहीं दिख रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी से कर्मचारी भाग रहे हैं। उन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है। कुछ कर्मचारियों ने अपने विभागाध्यक्षों के पास से आवेदन भेजा है। उन्हें चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाए या उनसे चुनाव कार्य लिया जाए। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से बनाई गई टीम जांच करेगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के लोग भी शामिल होंगे। चिकित्सक की संस्तुति के बाद ही मतदानकर्मियों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा।
चुनावी जीतने को झोंकी ताकत : निकाय चुनाव में अब सात दिन शेष हैं। प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान से माहौल बदल रहा है। चुनावी जंग जीतने के लिए प्रत्याशी रणनीति के साथ काम कर रहे हैं। विरोध करने वाले मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है। मतदाता पर्ची तैयार करने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है।