सिद्धार्थनगर : शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डुमरियागंज व भनवापुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, बा की बेटियों ने दिखाई प्रतिभा
सिद्धार्थनगर : शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डुमरियागंज व भनवापुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बालिकाओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इनके हुनर ने हर किसी ने जमकर सराहा।
डुमरियागंज बीआरसी प्रांगण स्थित कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने दौड़, खो-खो, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। वार्डन रानी पाल ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राएं जनपदीय रैली में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने आखिर में सभी के प्रति आभार जताया। शाहपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय भनवापुर में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके बाद स्वागत गीत समेत तमाम सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित हुए। मुख्य अतिथि शाहपुर चौकी इंचार्ज विजय दुबे को बच्चियों ने सलामी दी। जिसके मुख्यअतिथि ने सभी परिचय प्राप्त किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से पिछड़े क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यहां की बालिकाओं ने जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन किया, वह बहुत ही सुंदर रहा। कबड्डी, खो-खो, बैड¨मटन, दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खो-खो में बी टीम ने बाजी मारी, तो कबड्डी में ए टीम का जलवा कायम रहा। दौड़ में ममता, आंचल, दुर्गा सफल रहीं। अंत में विद्यालय की वार्डन उमा शुक्ला ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अनीता मिश्र, अजीत कुमार दुबे, सुरेन्द्र तिवारी, दिलीप कुमार, सोनी, रम्फा, बबिता, कविता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।