संतकबीरनगर : बायोमीट्रिक मशीन न लगने पर होगी कार्रवाई
संतकबीर नगर : जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने सभी माध्यमिक विद्यालयों में उपस्थिति के लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राजकीय, सहायता प्राप्त के साथ वित्त विहीन विद्यालयों में भी यह अनिवार्य रूप से लागू होगा। मशीन न लगाकर उपस्थिति सूचना न देने वाले प्रधानाचार्यो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मान्यता प्राप्त करने के बाद ही संबंधित कक्षाएं चलाने व शिक्षकों को को¨चग कक्षाएं किसी भी स्थिति में न चलाने की हिदायत देते हुए प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को निर्देशित किया है। यूपी बोर्ड-2018 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। जबकि परीक्षा तिथि घोषित हो गई है। बोर्ड परीक्षा के नई नियमावली को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं का व विकलांग छात्रों के अलावा शेष के केंद्र भेजने की व्यवस्था है। साथ ही कंप्यूटर, पेयजल, दरवाजा-खिड़की, चाहरदीवारी आदि सुविधाओं के अभाव व शिकायत मिलने वाले विद्यालयों को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र न बनने का फरमान है। इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन होने के बाद भी उलझन दिख रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा ने बताया कि शीघ्र ही परिषद से केंद्रों की सूची जारी होगी।
माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ व 11 के छात्र-छात्राओं का आनलाइन पंजीकरण कराया गया। अभी तक विद्यालयों से छात्र-छात्राओं की सूची कार्यालय में नहीं जमा हुई है। अब तीन दिनों के भीतर सत्यापित सूची जमा करनी होगी। समय से सूची न जमा होने पर संबंधित प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा ने रविवार को दी।