इलाहाबाद : पठन-पाठन को लेकर शिक्षकों को मिला प्रशंसा पत्र
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर शिक्षक पुरस्कृत हुए। मंडलायुक्त डॉ.आशीष गोयल ने तमाम समस्याओं के बावजूद विद्यालयों में पढ़ाई में बाधा न उत्पन्न होने देने वाले ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह घोषणा की है। दरअसल कोरांव प्राथमिक विद्यालय राधिका तिवारी का पुरा में बारिश का पानी भर गया।
इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई न प्रभावित हो, सो प्रधानाध्यापिका उर्मिला राजपूत एवं शिक्षक राधेश्याम ने विद्यार्थियों को सड़क किनारे बिठाकर पढ़ाई कराई। समस्या के बावजूद इस तरह का प्रयास करने पर मंडलायुक्त ने प्रधानाध्यापिका और शिक्षक को प्रशंसा पत्र दिया।