महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के विज्ञान विषय के अध्यापकों को प्रशिक्षित किए जाने की व्यवस्था बनाई, प्रशिक्षित होंगे कस्तूरबा के विज्ञान शिक्षक
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के विज्ञान विषय के अध्यापकों को प्रशिक्षित किए जाने की व्यवस्था बनाई है। प्रयास यह है कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में कार्यरत सभी 13 विद्यालयों के शिक्षकों के क्षमता का वृद्धि किया जाए, जिससे शिक्षक प्रशिक्षणोपरांत छात्राओं में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करते हुए उन्हें बेहतर ज्ञान मुहैया करा सकें। जिले में कुल 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित हैं। वर्तमान शिक्षा पद्धति में यह देखा जा रहा है कि कला की तुलना में विज्ञान वर्ग के प्रति छात्र-छात्राओं में अधिक रुझान नहीं है। विज्ञान के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने को लेकर प्रदेश सरकार ने निरंतर कदम उठाया है। इसी क्रम में कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं को विज्ञान से जोड़ने व उनमें रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिले में संचालित होने वाले कस्तूरबा विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की तीन से सात दिसंबर तक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। मंशा यह है कि यह विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण लेकर आने के उपरांत बच्चों को विज्ञान की नवीनतम व तकनीकी जानकारियों से अवगत कराते हुए विज्ञान को बढ़ावा देने का कार्य करें। इससे न सिर्फ बच्चों की विज्ञान के प्रति बदली सोच के स्तर में सुधार आएगा बल्कि भविष्य में देश को कई वैज्ञानिक भी मिलेंगे।
--------------
विज्ञान की बढ़ावा देने में सहायक होगा प्रशिक्षण: डीसी
बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक महेंद्र यादव ने कहा कि प्रशिक्षण विज्ञान को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण में शिक्षकों को जो जानकारी प्राप्त होगी वह छात्राओं के लिए भी सहायक होगी।