अमेठी : अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अमेठी : नगरीय निकाय चुनाव को सकु शल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गौरीगंज स्थित मनीषी महिला महाविद्यालय में पीठासीन मतदान अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को प्रथम दिन दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त पीठासीन मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष व सकुशल संपन्न हो, इसके लिए चुनाव आयोग के समस्त निर्देशों का पालन करना हम सबका परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान समस्त संबंधित अधिकारी अपने-अपने मोबाइल फ ोन को चार्ज रखेंगे। अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो वह उसे अपने मोबाइल से रिकार्ड कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्राग रूम तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी पीठासीन मतदान अधिकारी की होगी। प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में पीठासीन मतदान अधिकारी अजय कुमार, शिशिर गुप्ता, रामअवधि यादव, विनोद कुमार, भोजराज सिंह, अखिलेश कु मार व जनार्दन गौर ने स्लाइड प्रजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित किया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में कु ल 222 पीठासीन मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे सहायक अध्यापक वीरेंद्र कु मार शाहगढ़, रवींद्र प्रताप सिंह भादर व मतदान अधिकारी द्वितीय सहायक अध्यापक प्रेरणा मिश्रा गौरीगंज, सबीहा अजीज बहादुरपुर पर जिलाधिकारी ने विभागीय कारवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।