महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की सदर बीआरसी परिसर में हुई बैठक में शिक्षक समस्याओं का मुद्दा छाया रहा
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की सदर बीआरसी परिसर में हुई बैठक में शिक्षक समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। बैठक में अंतरजनदीय स्थानांतरण, जनपद के अंदर स्थानांतरण, पुरानी पेंशन, शीघ्र पदोन्नति, विभागीय भ्रष्टाचार से मुक्ति, बेसिक शिक्षा स्तर में सुधार एवं परिषदीय छात्र हित के बारे में विचार विर्मश किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षक एकजुट रहें और अपने हक के लिए आवाज उठाएं। जिला महामंत्री चंद्रशेखर ¨सह ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षक शिक्षा, शिक्षार्थी से संबंधित सभी समस्याओं के लिए कृत संकल्पित है। हम लोग संगठित होकर बेसिक शिक्षा स्तर में सुधार हेतु शिक्षकों में जागरूकता पैदा करें। बैठक में वरेश कुमार, अर¨वद यादव, शिवसरन, विकास ने भी संबोधित किया। इसी क्रम में शिक्षकों के बहुमत से ब्लाक इकाई सदर में प्रदीप कुमार को अध्यक्ष, रीना सैनी को महामंत्री, इति त्यागी को उपाध्यक्ष, आरती साहू को कोषाध्यक्ष चुना गया। पुन: ब्लाक इकाई मिठौरा में कृष्णवीर सिहं यादव को अध्यक्ष, संगीता निवास को उपाध्यक्ष, राजकुमारी को महामंत्री, अनिल कपूर को कोषाध्यक्ष एवं सुरेंद्र ,द्विवेदी को संरक्षक चुना गया है। इस अवसर पर मंजू ¨सह, कोकिल सेठ, पूनम, जया, नीरज राजपूत, अर्चना ¨सह, शिल्पी श्रीवास्तव, शीतल, लकी रानी, छोटेलाल, सुमन वर्मा, रश्मि देवी, प्रतिभा वर्मा, कंचन नायक, प्रीति, निरंजन, संचायिका देवी, सौम्या त्रिपाठी, सुलक्ष्णा, साक्षी चौहान, सुरेंद्र मौर्य, अशोक यादव, लवकुश वर्मा, शिवेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Tags: # meating ,