अमेठी : स्कूल से गायब मिले शिक्षकों से मांगा जबाब
अमेठी : जगदीशपुर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गिर रहे शिक्षा के स्तर को ध्यान में रखते हुए दैनिक जागरण ने एक विद्यालय का बुधवार को मौका मुआयना किया था। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक नदारद पाए गए थे। जागरण में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षाधिकारी ने संबंधित अध्यापक को नोटिस जारी करने की बात कही है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप का माहौल है।
बताते चलें कि बुधवार को जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय पूरे उमर बुधवार को जागरण ने विद्यालय का जायजा लिया। इसमें ग्रमीणों की शिकायत थी कि स्कूल में अध्यापक समय से नहीं आते हैं। साढ़े नौ बजे तक कोई भी अध्यापक स्कूल तक नहीं पहुंचा था। इसकी खबर को दैनिक जागरण ने शिक्षकों की मनमानी से गिर रहा है शिक्षा का स्तर शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षाधिकारी ने संबंधित अध्यापकों को नोटिस भेजने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एबीएसए एनपी सिंह ने बताया कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।