कुशीनगर : प्रशिक्षित किए गए मतदान कर्मी, अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ होगा मुकदमा
कुशीनगर: मंगलवार को उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में नगर निकाय चुनाव में लगे पीठासीन, प्रथम व द्वितीय अधिकारियों को पहले दिन प्रशिक्षण में मतपेटिका खोलने व बंद करने से लेकर सभी तरह की जानकारियां दी गई। इस दौरान प्रभारी कार्मिक सीडीओ कृष्ण कुमार गुप्त ने कहा कि हर मतदान कर्मी का दायित्व है कि वह निष्पक्ष व निष्ठा से अपना कार्य संपादित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पीठासीन व प्रथम, द्वितीय व तृतीय चुनाव अधिकारी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा से करें। चुनाव निष्पक्ष कराने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने मतदान के दौरान आनी वाली कठिनाइयों व परिस्थितियों से अवगत कराते हुए समाधान के तरीके बताए। इस दौरान जानकारियों को साझा करते हुए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतपेटिका सील करने तक की छोटे व बड़े कार्यों के बारे में जान लें। विशेषज्ञ के रूप में जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने प्रशिक्षित करते हुए पो¨लग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतदान स्थल तक पहुंचने तक की जानकारी दी। सहायक कार्मिक प्रभारी बीएसए हेमंत राव ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायण प्रसाद समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
----
अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ होगा मुकदमा
-प्रशिक्षण के दौरान 13 मतदान कार्मिकों के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्मिक प्रभारी सीडीओ कृष्ण कुमार गुप्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आन्द्रा वामसी के निर्देश पर अनुपस्थित कार्मिकों को अंतिम अवसर दिया गया है। ऐसे कार्मिक बुधवार को दोनों सत्रों में होने वाले प्रशिक्षण में किसी एक में जरूर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मंगलवार को दोनों पालियों में 186 मतदान पार्टियों का प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें कुल 744 में से 731 मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।