महराजगंज : जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभा दिखाएंगे स्काउट-गाइड
महराजगंज: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट-गाइड की महराजगंज इकाई द्वारा 18 नवंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले जनपदीय स्काउट-गाइड समारोह का शुभारंभ गुरुवार को होगा। समारोह में प्रतिभाग करने वाले लगभग तीन सौ से अधिक स्काउट-गाइड अपने अनुशासन व कौशल के माध्यम से सभी को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही समारोह में पहला स्थान पाना उनका मुख्य ध्येय होगा। स्काउट-गाइड के हेडक्वार्टर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लाक स्तरीय टीम के रुप में जिले के सभी ब्लाकों से एक-एक टीम को समारोह में प्रतिभाग करना होगा। इसके अतिरिक्त स्वैच्छिक दल के रुप में पंजीकृत स्काउट-गाइड भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दलों को छह ग्रुप में बांटा गया है। समारोह में प्रतिभागियों के बीच गांठ बांधने, प्राथमिक सहायता, पुल निर्माण, पिरामिड, तंबू निर्माण, मानचित्र आदि विषय की प्रतियोगिता होगी। इसमें सभी दल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के माध्यम से श्रेष्ठता की जंग लड़ेगे। हर विधा में पहला स्थान एवं व्यक्तिगत विधा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था जीजीआईसी में की गई है।समारोह को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी बांट दी गई है।
--------------
एसपी करेंगे शुभारंभ, डीएम समापन:
स्काउट व गाइड के जिला सचिव संजय कुमार मिश्र ने बताया कि समारोह का शुभारंभ गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह द्वारा किया जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण शनिवार को डीएम वीरेंद्र कुमार ¨सह द्वारा किया जाएगा।