ये स्थिति हर जगह है शिक्षक से बाबू का काम ले रहे जिम्मेदार
संवादसूत्र, बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रति गंभीर नहीं हैं। जिम्मेदार पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नगर शिक्षा केंद्र में बैठाकर बाबू का काम ले रहे हैं। यह खेल तीन वर्षों से चल रहा है। तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगदही में तैनात प्रधानाध्यापक शशेंद्र प्रताप ¨सह तीन वर्षों से नगरपालिका जूनियर हाईस्कूल परिसर के एक कमरे में बाबू बने बैठे हैं। वह तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों का वेतन बिल व अन्य अभिलेख तैयार करते हैं। यह खेल जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति से चल रहा है। सूत्रों की मानें तो वह सप्ताह में एक दिन स्कूल जा कर रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर आते हैं।
तैनाती के पहले से संबंद्ध है प्रधानाध्यापक
- पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगदही में तैनात सहायक केशव प्रताप ¨सह का कहना है कि सितंबर 2015 में उनकी तैनाती इस स्कूल में सहायक के रुप में हुई थी। प्रधानाध्यापक शशेद्रं प्रताप ¨सह उनके आने से पहले से ही बीआरसी कौवापुर से संबंद्ध हैं। वह हफ्ता 15 दिन में यहां आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर जाते हैं।
लिखित आदेश की होगी जांच
-प्रभारी बीईओ अब्दुल हकीम का कहना है कि उनके पास तुलसीपुर का अतिरिक्त प्रभार है। संबंधित शिक्षक को लिखित रूप से संबंद्ध की जाने की जांच कराई जाएगी। यदि वह बिना आदेश के वहां कार्य कर रहे हैं तो उन्हें वापस स्कूल भेजा जाएगा।
जांच कर होगी कार्रवाई जिला
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। शिक्षक से बाबू का काम किया जाना गलत है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक को विद्यालय भेजा जाएगा