बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की वजह से राजकीय इंटर कॉलेज बंद कर दिया गया, बीटीसी परीक्षा से प्रभावित हो रही पढ़ाई
जागरण संवाददाता, बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की वजह से राजकीय इंटर कॉलेज बंद कर दिया गया। कॉलेज के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाने के समय बच्चों की शिक्षण कार्य के बारे में सोचा तक नहीं गया। प्रधानाचार्य के शिकायत करने पर डायट के ही जिम्मेदारों की ड्यूटी लगाकर राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों को वापस भेजा गया।
डायट में गुरुवार से शुरु हुई परीक्षा में डायट के प्रवक्ता व अन्य स्टाफ की जगह राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई। जिसकी वजह से पहले दिन राजकीय इंटर कॉलेज बंद रहा। छात्र घर से तो पढ़ने के लिए आए, लेकिन कॉलेज में आकर क्रिकेट ही खेलते रहे तो कोई गप्पे मारकर वापस घर चला गया। पर्याप्त शिक्षिकाएं न होने की वजह से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ाई प्रभावित हुई। शिक्षण कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी तो डायट के ही जिम्मेदारों की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई। प्रधानाचार्य रणवीर ¨सह ने बताया कि कॉलेज में स्टाफ की पहले से ही कमी चल रही है। शेष शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने की वजह से गुरुवार को कॉलेज लगभग बंद सा रहा। जिसकी शिकायत की तो दूसरे दिन शिक्षकों को वापस भेज दिया गया और शिक्षण कार्य हुआ।
Tags: # BTC