इलाहाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को युवाओं और गरीबों को साधने के लिए अपने तरकस से कई तीर छोड़, चार लाख भर्तियों की सरकार ने शुरू की तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को युवाओं और गरीबों को साधने के लिए अपने तरकस से कई तीर छोड़े। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े चार लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही तो, दूसरी ओर पटरी पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए कहा कि सरकार उन्हें आजीविका की गारंटी देगी। योगी ने हिंदुत्व के मुद्दे को भी धार दी। कहा कि सरकार प्रयाग, काशी, अयोध्या, मथुरा आदि धार्मिक स्थलों की पहचान बढ़ाने का काम कर रही है। योगी ने विधानसभा चुनाव में एंटी भूमाफिया टीम बनाने के वादे पर कहा कि यह दिसंबर से कार्य शुरू कर देगी।
योगी महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी के समर्थन में भारत भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने 20 मिनट के भाषण में सीएम योगी का मुख्य फोकस युवाओं पर ही रहा। कहा कि प्रदेश सरकार सभी सरकारी विभागों में वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने जा रही है। सरकार शीघ्र ही विभिन्न विभागों के लिए चार लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। सभी विभागों से उनके यहां रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा गया था। योगी ने कहा कि सरकार पुलिस में भी डेढ़ लाख सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में सरकार पूरी पारदर्शिता बरतेगी। ताकि कोई प्रश्नचिह्न न लगाए। जनसभा में मुख्यमंत्री ने हिंदुत्व के मुद्दे को भी धार देने की कोशिश की। कहा, पूर्व की सरकार प्रयाग, काशी, अयोध्या, मथुरा आदि का नाम लेने से भी भड़क जाती थी। इन सभी तीर्थ स्थलों के साथ भेदभाव भी किया गया, लेकिन प्रदेश सरकार ने दिवाली के साथ अयोध्या को जोड़ा। अब सरकार धार्मिक स्थलों की पहचान को बढ़ाया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि अब निवेशकों ने भी प्रदेश में निवेश करना शुरू कर दिया है। पिछली सरकारों ने अराजकता फैलाई। हर माह किसी न किसी जिले में दंगे होते थे, जिससे भय का माहौल बना और निवेशक भाग गए। अब अपराध पर काबू हो रहा है। राज्य से पलायन कर गए व्यापारी भी वापस लौट रहे हैं। भूमाफियाओं को लेकर योगी ने कहा कि प्रदेश मेें एंटी भूमाफिया का गठन हो चुका है। दिसंबर से एंटी भूमाफिया टीम कार्य शुरू कर देगी।