गोरखपुर : नगरीय निकाय चुनाव में रैलियों, जनसभा और नुक्कड़ सभा के जरिये हो रहा प्रचार सोमवार शाम पांच बजे बंद हो जाएगा, आज थमेगा प्रचार, कल रवाना होंगी पार्टियां
गोरखपुर : नगरीय निकाय चुनाव में रैलियों, जनसभा और नुक्कड़ सभा के जरिये हो रहा प्रचार सोमवार शाम पांच बजे बंद हो जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। 22 नवंबर को होने वाले नगर निगम में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को विश्वविद्यालय से रवाना होंगी, उन्हें यहीं से ईवीएम, बैलेट पेपर और मतपेटियां दी जाएंगी। उधर, रविवार को चुनाव से संबंधित प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में रहीं। प्रेक्षक ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रभुनाथ ने बताया कि रविवार को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नगर निगम के लिए ईवीएम के बूथवार सेट बनाए गए जबकि नगर पंचायतों के लिए बैलेट पेपर के भी सेट तैयार किए गए। नगर निगम और नगर पंचायत के 863 बूथों के लिए 863 पोलिंग पार्टिया गठित की गई हैं। 86 पार्टियों को रिर्जव रखा गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायतों के लिए पोलिंग पार्टिया तहसीलों से रवाना होंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने बताया कि 20 नवंबर की शाम पांच बजे से प्रचार बंद हो जाएंगे। राजनैतिक दल इसका पालन करना सुनिश्चित करें। अगर किसी प्रत्याशी का वाहन प्रचार करता या रैली जनसभा आदि होती पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उड़न दस्ता प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखेगा।
इनसेट
यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
नगर निगम के वार्ड नंबर एक से 20 तक में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां विश्वविद्यालय की डेलीगेसी बिल्डिंग, 21 से वार्ड नंबर 60 तक की पार्टियां वाणिज्य संकाय से जबकि 61 से 70 तक की पोलिंग पार्टियां कन्वेंशन हाल से रवाना होंगी।
नगर पंचायत में यहां से जाएंगी टीमें
नगर पंचायत बड़हलगंज व गोला में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां गोला तहसील से, बांसगांव के लिए बांसगांव तहसील से, उनवल संग्रामपुर नगर पंचायत के लिए खजनी तहसील से, पिपराइच के लिए सदर तहसील से, सहजनवां के लिए मुरारी इंटर कालेज से पीपीगंज के लिए कैम्पियरगंज तहसील से, मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टियां चौरीचौरा तहसील से रवाना होंगी।