अमेठी : मतगणना को लेकर आरओ व एआरओ को प्रशिक्षण
अमेठी : निकाय चुनाव 2017 की एक दिसंबर 2017 को होने वाली मतगणना को सकु शल, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आईटीआई के प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा आरओ, एआरओ एवं कर्मचारियों को मतगणना संबंधी हर पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें नोटा के बारे में वैध एवं अवैध मतों के बारे में, एक समान वोट होने के बारे में एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी योगेश कुमार ने सभी आरओ, एआरओ से कहा कि मतगणना कार्य को बहुत ही सावधानीपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा। मतगणना आयोग द्वारा नामित सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफ की निगरानी में संपन्न होगी। मतगणना स्थल पर मतगणना में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को न तो मोबाइल या अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कर्मियों को पहुंचना होगा। उसके बाद डिकोडिंग के बाद सभी को अपने-अपने टेबल की जानकारी होगी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया कि मतगणना कार्य पूर्ण रूप से बिना किसी दबाव के निष्पक्ष सम्पन्न कराना है, मतगणना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं गड़बड़ी होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपना फ ोटोयुक्त मतगणना परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा, परिचय पत्र उपलब्ध न होने पर मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल सिंह, अपर जिलाधिकारी ईश्वरचंद्र, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।