गोरखपुर : सामाजिक सरोकारों की सीख देंगे स्कूली बच्चे
गोरखपुर : जनवरी महीने में 11 से 13 तारीख तक प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सामाजिक सरोकारों की जानकारी देंगे। विद्यालयों से सामंजस्य स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है।
जनवरी महीने में प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव को भव्य बनाने की पूरी तैयारी है। प्रशासन महोत्सव की सफलता के लिए हर बिन्दु पर मंथन कर रहा है। किसी भी शहर का कार्यक्रम हो और वहां के बच्चों की प्रतिभागिता न रहे, ऐसा संभव नहीं। नामी-गिरामी कलाकारों के साथ स्थानीय बच्चे कार्यक्रम में चार-चांद लगा देते हैं। बच्चों की प्रतिभागिता को लेकर मंडलायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में तय किया गया है कि महोत्सव में क्विज, नृत्य, नाटक एवं गायन की प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए करायी जाएंगी। ये सभी कार्यक्रम विषय केंद्रित होंगे। स्कूलों को इस बात का निर्देश दिया जा रहा है कि उनके बच्चों द्वारा जो भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं, वे सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने वाले होने चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में लोक गीतों को भी शामिल करने की योजना है। बच्चों में लोकगीतों के प्रति रुचि जगाने के लिए यह पहल की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से इस सम्बंध में सभी स्कूलों को सूचित किया जा रहा है।
---------------
इन विषयों से जुड़े होंगे कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बच्चे दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, साक्षरता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण आदि के प्रति जागरूक करेंगे।
---------------
महोत्सव में रहेगी बच्चों की सहभागिता : जेडी
संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा (जेडी) योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि महोत्सव में बच्चों के भी कार्यक्रम कराए जाएंगे। कार्यक्रम सामाजिक विषयों से जुड़े होंगे। स्कूलों को इस बात की जानकारी दी जा रही है।
Tags: # culture programme ,