महराजगंज : कबड्डी में घुघली व समूह गान में पनियरा की टीम विजेता, समारोह के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को विभिन्न विधाओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम व व्यक्तिगत खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरु स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान परिसर में खेली जा रही जिला स्तरीय बेसिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत विधा के खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया, वहीं कबड्डी में घुघली व समूह गान में पनियरा की टीम विजेता बनी। व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक के मुताबिक दूसरे दिन प्राथमिक बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में घुघली ने पहला व परतावल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की कबड्डी में सदर, परतावल, घुघली व फरेंदा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। जूनियर वर्ग में घुघली की टीम ने लक्ष्मीपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। समूह गान में पनियरा ने पहला व निचलौल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंत्याक्षरी में निचलौल की टीम को पहला स्थान मिला। जूनियर बालक खो-खो में मिठौरा, फरेंदा, सिसवा व निचलौल की टीम ने सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित किया। बालिका वर्ग में बृजमनगंज, मिठौरा, सदर, नौतनवा, परतावल, घुघली, निचलौल और फरेंदा की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्राथमिक बालिका खो-खो में निचलौल की टीम सेमीफाइनल तथा नौतनवा की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची।इस दौरान बीईओ राजेश कुमार, श्यामसुंदर पटेल, व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, प्राथमिक शिक्षक संघ सदर ब्लाक के अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, गिरिजेश पांडेय, डा. त्रिभुवन नरायन गोपाल, अमरेंद्र ¨सह, आशीष ¨सह, प्रवीण ¨सह, अशोक ¨सह, केके मद्धेशिया, मनोज वर्मा, रणंजय ¨सह, दीपक ¨सह, नरेंद्र त्रिपाठी, पंकज ¨सह, विवेक कुशवाहा, जितेंद्र, शैलेष, राकेश, ब्रह्मानंद, नर्वदाचंद, उमेश, अंजू ¨सह, नीरज राजपूत, सरिता त्रिपाठी, निधि ओझा, मंजू वर्मा, बलराम निगम, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
----------------------------------------------------
व्यक्तिगत खेल में इन्होंने मारी बाजी
प्राथमिक बालक वर्ग के 50 मी. दौड़ में सिसवा के विष्णु व बालिका वर्ग में बृजमनगंज की रोशनी ने पहला तथा 100मी. में फरेंदा के उमेश व पनियरा की नाजिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के 200 मी. दौड़ में बालक वर्ग में सदर के अखिलेश यादव व बालिका वर्ग में निचलौल की नेहा को पहला स्थान मिला। 400 मी. दौड़ में बालक वर्ग में सदर के अफरोज व बालिका वर्ग में लक्ष्मीपुर की रेनू ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की लंबी कूद पनियरा के अभिषेक ने पहला स्थान प्राप्त किया। गोलाक्षेपण में फरेंदा के शहाबुद्दीन ने पहला व सदर के महावीर ने दूसरा स्थान प्राप्तकिया। मानचित्र में फरेंदा के गो¨वद ने पहला स्थान प्राप्त किया।
-------------------
आज पुरस्कृत होंगे मेधावी:
समारोह के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को विभिन्न विधाओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम व व्यक्तिगत खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन भी होगा।