महराजगंज : मानदेय वृद्धि के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन तेज
महराजगंज: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ब्लाक सदर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर जारी आंदोलन की धार और तेज होने लगी है। लामबंद कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में नारेबाजी। शासन-प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई और हक के लिए आर-पार के संघर्ष का एलान किया।
जिलाध्यक्ष सुनिता त्रिपाठी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से टीकाकरण, चुनाव डयूटी, पल्स पोलियो, जातिगणना साथ ही अन्य विभागों का काम लिया जाता है।लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर कतरा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा की सरकार बनने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि 120 दिन में करने का वादा किया था। लेकिन 253 दिन व्यतीत होने के बाद भी हम सभी की मांगे पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यक्रम विकेंद्रीकृत कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए हर पांच साल में कुर्सी, मेज, बाक्स, आवश्यक बर्तन खरीदने, बच्चों को ड्रेस, बैठने के लिए टाट पट्टी और मुफ्त नर्सरी स्तर का कलर, पेंसिल, बैग और स्लेट प्रदान किया जाए। जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान निर्मला, इंदू श्रीवास्तव, विद्यावती देवी, मीना, ¨सगारी देवी, अतवारी देवी, पावित्री देवी, साधना खरवार, मीरा गुप्ता, चंद्रावती देवी, ऊषा पांडेय, मैनावती, आरती देवी, विमला देवी, इंद्रावती देवी आदि मौजूद रहीं।