इलाहाबाद : मुक्त विवि की बीएड काउंसिलिंग में एक और मौका
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) की बीएड तथा बीएड (विशिष्ट शिक्षा) सत्र 2017 की प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 23 नवंबर को एक मौका और दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो 14, 15 एवं 16 नवंबर 2017 को प्रवेश के लिए आयोजित परामर्श कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर सके हैं या प्रकिया पूरी नहीं कर सके हैं, उन्हें 23 नवंबर को प्रवेश परामर्श दिया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया यह अंतिम अवसर है।
बीएड/बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परामर्श-2017 के समन्वयक प्रो. पीकेपांडेय ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश परामर्श पत्र तथा समस्त वाछित प्रपत्र व शुल्क सहित 23 नवंबर को सुबह 10 बजे सरस्वती परिसर में रिपोर्ट करना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न वर्गो एवं अध्ययन केंद्रों में रिक्त स्थानों केसापेक्ष अभ्यर्थियों की ओवरऑल मेरिट के अनुसार ही प्रवेश व अध्ययन केंद्र आवंटन पर विचार किया जाएगा।