शाहजहांपुर : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए लक्ष्य से काफी कम पंजीयन, अब दो दिसंबर तक जमा होंगे नवोदय फार्म
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए लक्ष्य से काफी कम पंजीयन होने पर नवोदय विद्यालय समिति उपायुक्त ने आवेदन प्राप्ति की तिथि बढ़ा दी है। अब जिला स्तर पर दो दिसंबर तक प्रवेश परीक्षा फार्म जमा किए जा सकेंगे। अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पूर्व तिथि बढ़ाए जाने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बड़ी राहत मिल गई है।
नवोदय विद्यालय में हर साल कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए जिला स्तर पर परीक्षा होती है। ग्रामीण क्षेत्रों के 75 व शहरी क्षेत्र के लिए 25 फीसद आरक्षित सीटों के लिए आठ से दस हजार छात्रों को परीक्षा में शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा जाता है। इस बार लक्ष्य से पचास फीसद भी फार्म नहीं जमा हो सके। जबकि आनलाइन पंजीयन की भी सुविधा शुरू की गई है। प्रदेश भर के जिलों की यही स्थिति है। 23 नवंबर को रिपोर्ट मिलने पर नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर गिरीश चंद्र ने तिथि परिवर्तन की सूचना जारी कर दी। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एके शुक्ला ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर अब 25 नवंबर के बजाय दो दिसंबर 2017 तक प्रवेश परीक्षा फार्म जमा किए जाएंगे।
लक्ष्य से 56 फीसद कम आए फार्म
जवाहर नवोदय विद्यालय ने इस बार जनपद के दस हजार बच्चों को निश्शुल्क फार्म वितरित कर उन्हें परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन 24 नवंबर तक मात्र 4424 आफ लाइन आवेदन ही विद्यालय में जमा हो सके। लक्ष्य से 56 फीसद कम आवेदन आने से ¨चतित विद्यालय प्रशासन को राहत मिली है। आनलाइन आवेदन की संख्या भी मात्र 1141 है।