बदायूं : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा, नोडल अधिकारी जयवीर ¨सह व पूर्ति निरीक्षक पहुंच गए जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।
बदायूं : विकास क्षेत्र सलारपुर पर बाल विकास परियोजना केंद्र पर शुक्रवार को दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार उठाने पहुंची। केंद्र पर ताला लटका होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर हंगामा किया। नोडल अधिकारी जयवीर ¨सह व पूर्ति निरीक्षक पहुंच गए जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने सीडीपीओ विजयलक्ष्मी से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अभद्रता की। इसके बाद उन्होंने कहा कि पोषाहार उठाने की 15 और 16 तारीख नियत की गई है लेकिन यह नियत तिथि पर पोषाहार उठाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं पहुंची। हंगामा करने वालों में विजयनगला, मोंगर, शिकरापुर, मोज्जमपुर, दरावनगर, कुनार, हुसैनपुर आदि गांवों की आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर ब्लाक क्षेत्र के गांव बनेई के ग्राम प्रधानपति रामवीर ¨सह गांव फरीदाबाद, ग्राम प्रधान सुरेश पाल नौसाना के ग्राम प्रधान गिरीश पाल ¨सह आदि आधा दर्जन ग्राम प्रधानों ने बताया कि आंगनबाड़ी गांव में स्थित केंद्रों पर नहीं आती हैं। बच्चों को मिलने वाला बाल पोषाहार वह डेरी स्वामियों को विक्रय कर देती हैं। उन्होंने बताया कि यह सब ब्लॉक सीडीपीओ की मिलीभगत से बाल पोषाहार की कालाबाजारी का धंधा चल रहा है। वह केंद्रों पर कभी भी निरीक्षण करने नहीं पहुंचती। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। ब्लॉक मुख्यालय पर कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, जिस से ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।