फतेहपुर : डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर मतदेय स्थल देखे
संवाद सूत्र, हथगाम : 29 नवम्बर को जिले में होने वाले निकाय चुनाव के लिए अधिकारियों के जत्थे मतदेय स्थलों की दूरी नाप रहे हैं। मतदेय स्थलों के लिए जारी दिशा निर्देशों की बारीकी से पड़ताल हो रही है। मंगलवार को डीएम और एसपी ने नगर पंचायत के चुनाव को लेकर मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। साफ सफाई, रैंप, बूथ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश एसडीएम खागा को दिए। डीएम ने कहाकि बूथों में बीएलओ के नाम, मोबाइल नंबर, क्रम संख्या, व बूथ का नाम अविलंब अंकित कराया जाए।
डीएम कुमार प्रशांत और एसपी श्रीपर्णा गांगुली तथा एसडीएम खागा अमित कुमार भट्ट ने कस्बे के मतदेय स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। मतदेय स्थलों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तो प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली। शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। डीएम ने कहाकि मतदान तिथि से पूर्व सारी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। जिसके अपडेट से उन्हें अवगत कराया जाए। एसपी ने सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस से खीचे गए खाके पर चर्चा की। दो टूक शब्दों में हिदायत दी कि किसी भी दशा में अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए पुलिस तैयारी कर ले। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। मतदान के दिन शराब आदि की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी जिसका पालन दिखाई देना चाहिए। विवाद और विवादित कार्यक्रमों की जानकारी मुखबिरों के जरिए पहले से ही पुलिस के पास होनी चाहिए। जिससे समय से पूर्व ही ऐसे आयोजनों को कुचला जा सके। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार हमें कार्य करके खरा उतरना है। कोई भी जवान बिना सूचना के गायब नहीं होगा इसके आदेश दिए जा चुके हैं। मोबाइल पर थानाध्यक्ष से संपर्क हर हाल में रहेगा। मतदान को हर हाल में शांति पूर्वक निपटाना है। इसके लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएं।