प्रतापगढ़ : आग से झुलसे शिक्षिका के पति ने दम तोड़ा, गंभीर रूप से झुलसी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई
संडवा चंद्रिका, प्रतापगढ़ : अंतू थाना क्षेत्र के रघईपुर गांव में बुधवार की शाम केरोसिन डालकर शिक्षिका पत्नी को जलाने के बाद खुद को आग लगाने वाले पति की इलाज के दौरान एसआरएन अस्पताल इलाहाबाद में मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।
बझान गांव निवासी मोतीलाल चौरसिया की बेटी विमला प्राथमिक विद्यालय तेजगढ़ में शिक्षिका हैं। पत्नी के शिक्षक होने के कारण पति नीलेश चौरसिया अपना घर (अहमदाबाद) छोड़कर यहां ससुराल में मकान बनाकर रहता था। मोतीलाल का आरोप है कि नीलेश शराब पीने का आदी था। वह आए दिन शराब के लिए पैसा मांगने को लेकर विमला से विवाद करता था। बुधवार की शाम भी पैसे को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद के दौरान नीलेश ने विमला पर केरोसिन डालकर जला दिया और खुद को भी आग लगा लिया था। दोनों को स्वरूपरानी अस्पताल इलाहाबाद रेफर कर दिया गया था। बुधवार देर रात नीलेश की मौत हो गई। विमला की हालत गंभीर बनी हुई है। नीलेश की मौत की सूचना उनके पैतृक आवास अहमदाबाद में पहुंची तो परिजन इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। इस बारे में अंतू एसओ पान ¨सह ने बताया कि नीलेश की मौत की सूचना मिली है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
संडवा चंद्रिका प्रतापगढ़ : अहमदाबाद से परिजनों के आने के बाद ही नीलेश के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शव को एसआरएन अस्पताल स्थित शवगृह में रखा गया है। बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर नीलेश के परिजन अहमदाबाद व मोतीलाल के बेटे बहू व पत्नी मुंबई से आ रही हैं। मोतीलाल ने बताया कि इन लोगों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
----
शिक्षकों ने की स्वस्थ होने की कामना
संडवा चंद्रिका प्रतापगढ़ : आग से गंभीर रुप से झुलसी शिक्षिका विमला के पति नीलेश की मौत पर शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राकेश ¨सह, संजय ¨सह, धर्मराज ¨सह, सुरेंद्र पांडेय, बसंत ¨सह, आजाद ¨सह आदि शिक्षकों ने शिक्षिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।