महराजगंज : प्रशिक्षण के लिए आए पो¨लग पार्टियों की उपस्थिति लेने के लिए कार्मिकों की ड्यूटी निर्धारित की गई, पोलिंग पार्टियों की कालेज गेट पर लगेगी हाजिरी
महराजगंज: प्रशिक्षण के लिए आए पो¨लग पार्टियों की उपस्थिति लेने के लिए कार्मिकों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कालेज के मुख्य गेट पर सभी की हाजिरी ली जाएगी। टेबल संख्या एक पर प्रथम सत्र के 1 से 16 तक तथा द्वितीय सत्र के 81 से 96 तक पो¨लग पार्टियों की हाजिरी ली जाएगी। इसके लिए अखिलेश्वर त्रिपाठी व अमेरिका कनिष्ठ सहायक को तैनात किया गया है, जबकि सफाईकर्मी राधेरमण पटेल महुअवा को भी संबद्ध किया गया है। टेबल संख्या दो पर प्रथम सत्र के 17 से 32 तक तथा द्वितीय सत्र के 97 से 112 तक की पो¨लग पार्टियों की उपस्थिति ली जाएगी। इसके लिए मो. हुसैन उर्दू अनुवादक सह वरिष्ठ सहायक को तैनात किया गया है, जबकि सफाई कर्मी जोखन यादव केवलापुर खुर्द को संबंध किया गया है। टेबल संख्या तीन पर प्रथम सत्र के 33 से 48 तक व द्वितीय सत्र के 113 से 128 तक के पो¨लग पार्टियों की उपस्थिति ली जाएगी। इसके लिए प्रमोद कुमार गुप्त कनिष्ठ सहायक व रिजवानुल्लाह को तैनात किया गया है, जबकि सफाई कर्मी विश्वनाथ परासखाड़ को संबद्ध किया गया है। टेबल संख्या चार पर प्रथम सत्र के 49 से 64 तक व द्वितीय सत्र के 129 से 144 तक के पो¨लग पार्टियों की उपस्थिति ली जाएगी। इसके लिए अर्जुन कुमार गौतम, शंशाक शेखर तिवारी को तैनात किया गया है, जबकि सफाई कर्मी प्रेमचंद यादव रम्हौली को संबद्ध किया गया है। टेबल संख्या पांच पर प्रथम सत्र के 65 से 80 व द्वितीय सत्र के 145 से 160 तक पो¨लग पार्टियों की उपस्थिति ली जाएगी। इसके लिए राम बहाल आशुलिपिक व विनोद कुमार वर्मा जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को तैनात किया गया है। जबकि सफाईकर्मी अनिल कुमार चेहरी मौजूद रहेंगे। कंट्रोल टेबल के लिए रामभवन यादव प्रशासनिक अधिकारी, समीउद्दीन अंसारी लेखाकार को तैनात किया गया है, जबकि सफाई कर्मी राजेश त्रिपाठी लखिमा थरूआ को संबंद्ध किया गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...