लखनऊ : पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : योगी सरकार ने उप्र पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का फैसला भी किया है। सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 28 मार्च 2012 से बढ़ाने का निर्णय किया है। निगम में कुल चार कर्मचारी हैं। सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 60 वर्ष करने के लिए निगम के कर्मचारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में निगम के निदेशक मंडल ने 28 मार्च 2012 को इस बारे में प्रस्ताव पारित किया था। बाढ़ परियोजनाओं की मंजूरी के लिए फाइलें नहीं जाएंगी पटना गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय खुलने का फायदा यह होगा कि प्रदेश में गंगा बेसिन की बाढ़ परियोजनाओं की मंजूरी के लिए फाइलों को गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के पटना स्थित मुख्य कार्यालय नहीं भेजना होगा। परियोजनाओं को लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय से ही मंजूरी मिल जाएगी। लखनऊ में कार्यालय होने की वजह से सिंचाई विभाग परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए आयोग में प्रभावी पैरवी भी कर सकेगा।