महराजगंज : संस्कृत की परीक्षा के लिए सात केंद्र निर्धारित
महराजगंज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रथमा से उत्तर मध्यमा परीक्षा के लिए जनपदीय समिति ने सात केंद्र निर्धारित किए हैं। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि केंद्रों के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति के लिए 28 नवंबर तक आवेदन देना होगा। निर्धारित परीक्षा केंद्रों के संबंध में आपत्ति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा की जाएगी। इन आपत्तियों की सम्यक जांच कराई जाएगी और आपत्ति सही मिलने पर ही परीक्षा केंद्र बदला जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद आने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली संस्कृत परीक्षा के लिए सनातन धर्म संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धानी, नारंग संस्कृत महाविद्यालय घुघली , जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज, अड्डा बाजार, किसान इंटर कालेज धनगढ़ी, राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली, निचलौल, प्रेम नारायण कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परतावल में केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रकाश, शुद्ध पेयजल व प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।