महराजगंज : पूर्व बीएसए की बर्खास्तगी की कार्रवाई से हड़कंप
महराजगंज: सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2009 में एक फर्म को काटे गए लगभग 98 लाख से अधिक के चेक तथा पूरी धनराशि वापस न किए जाने के मामले में पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी रामहजूर प्रसाद की बर्खास्तगी की सूचना से बेसिक शिक्षा विभाग में फिर हड़कंप मच गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत 21 दिसंबर 2009 में चिनहट की कैरियर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के पक्ष में लगभग 98 लाख रुपये जमा किए गए थे। जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि रुपये के भुगतान के मामले में तत्कालीन लेखाधिकारी, बीएसए व दो अन्य की भूमिका संदिग्ध है। मामले में लेखाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई, जबकि तत्कालीन बेसिक शिक्षा सचिव ने बीएसए को बचाने का हरसंभव प्रयास किया। 26 मार्च 2010 को 97 लाख रुपये वापस कर दिए गए, जबकि शेष रकम वापस नहीं की गई। मामले को लेकर जिले के तत्कालीन सांसद हर्षवर्धन ने जनहित याचिका दायर किया था। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मुख्य सचिव को व्यक्तिगत हलफनामा मांगा था। वर्तमान में पूर्व बीएसए को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए की बर्खास्तगी से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags: # education, TERMINATION,