बलरामपुर : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया, प्रेरकों को प्रशिक्षण में बताए गए गुर
संवादसूत्र, बलरामपुर : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी चंद्रावती सेन ने उतरौला व गैंड़ास बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के प्रेरक को उनकी जिम्मेदारियों से रूबरू कराया। उन्हें पुरुष के साथ महिलाओं को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए परीक्षा के लिए तैयार रहने की सलाह दी। परियोजना अधिकारी ने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य वयस्कों को ¨हदी, गणित, अंग्रेजी की जानकारी देना है। जिससे वह रोजमर्रा की ¨जदगी में इसका प्रयोग कर सकें। कहा कि प्रेरक निरक्षर लोगों को चिन्हित कर उन्हें लोक शिक्षा केंद्र पर बुलाए। उन्हें पढ़ना-लिखना सिखाए। जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। जिला समंवयक अर्जुन सोनकर ने कहा कि केंद्र पर प्रौढ़ व्यक्तियों को कॉपी, पेंसिल, स्लेट व नोट बुक नि:शुल्क मिलती है। पढ़ाई के बाद उन्हें प्राथमिक का प्रमाण पत्र देने के लिए जून व दिसंबर महीने में साक्षरता परीक्षा भी कराई जाती है। 17 दिसंबर को परीक्षा संभावित हैं। इसके लिए लोगों को अभी से तैयार रहना चाहिए। प्रशिक्षण में एबीआरसी पंकज पांडेय ने प्रेरकों को प्राथमिक शिक्षा की परिभाषा बताते हुए शिक्षण का तरीका भी सिखाया। प्रेरकों को लघु पुस्तकालय के लिए आईं किताबें भी वितरित की। इसमें जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत कई पुरुष, महिला प्रेरक व प्रौढ़ मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...