लखनऊ : यूपी में सचिवालय के बापू भवन में रखे कबाड़ में लगी आग, कर्मचारियों में हड़कंप
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ । लखनऊ के सचिवालय स्थित बापू भवन के बेसमेंट में रखे कबाड़ में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि सचिवालय की बेसमेंट में रखे कबाड़ में ऊपर से किसी ने माचिस फेंक दी थी जिसकी वजह से बिल्डिंग में धुंआ भर गया और कर्मचारी दहशत में आ गए।
हालांकि, इसी के पास बने पार्किंग स्थल में गाड़ियां खड़ी थी। बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन दमकलकर्मियों ने पहले ही आग पर काबू पा लिया।
इसके पहले पिछले ही महीने सचिवालय में आग लग गई थी जिसमें करोड़ों के घोटाले वाली फाइलें जलकर खाक हो गई थीं। मामले की जांच चल रही है। जिस तरह आग लगी थी उसमें अफसरों के मिलीभगत होने की बात कही जा रही थी।