फर्रूखाबाद : प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों की धनराशि निर्माण प्रभारी को स्थानांतरित, गिहार बस्ती को न मिल सका 'अपना स्कूल'
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के आवास विकास से सटी गिहार बस्ती बाग लकूला में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों की धनराशि निर्माण प्रभारी को स्थानांतरित की गई थी। धनराशि कम पड़ जाने से पूर्व जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप से एक लाख 68 हजार रुपये लोक निर्माण विभाग को दिए थे। इसके बावजूद कार्य पूरा नहीं हो सका। गिहार समुदाय के युवकों ने उपमुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर शीघ्र ही विद्यालय शुरू कराए जाने की गुहार लगाई।
गिहार बस्ती बाग लकूला के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी एनकेएस चौहान की पहल पर विद्यालय के रूप में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण प्रारंभ कराया गया था। निर्माण प्रभारी प्रधानाध्यापक सोमनाथ दीक्षित ने कक्षों का निर्माण कराया। अन्य कार्य कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप की मद से पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 1.68 लाख रुपये दिये। विद्यालय चालू न होने से गिहार बस्ती निवासी श्रीपाल गिहार व अन्य लोगों ने उपमुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। ग्रामीणों ने तत्काल विद्यालय का कार्य पूरा कराकर पढ़ाई शुरू कराये जाने की मांग की है। इसके साथ ही पत्र में कहा कि विद्यालय काफी दूर होने से कुछ ही बच्चे पढ़ने जा पाते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला समन्वयक निर्माण दिलीप राजपूत को मौके पर भेजा गया था। कक्षों में प्लास्टर, एप्रिन, रैंप व रंगाई-पुताई का कार्य शेष है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने को कहा गया है।
Tags: # Gihar Basti , # school ,