लखनऊ : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पंजीरी वितरण का विरोध किया
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । सरोजनीनगर अपनी 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने गुरुवार को पंजीरी वितरण का बहिष्कार किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में कार्यकर्त्रियां धरना दे रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने सीडीपीओ दफ्तर पहुंची पंजीरी ट्रक से उतरने नहीं दी। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि प्रदर्शनकारी पंजीरी में आग लगाने जा रही हैं। इससे हड़कम्प मच गया।
मौके पर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सरोजनीनगर पुलिस को लेकर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। कार्यकर्त्रियों की मांग है कि उनका न्यूनतम मानदेय 15 हजार कर दिया जाए। सहायिकाओं का मासिक मानदेय 10 हजार कर दिया जाए। अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 16 दिनों से क्षेत्रीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पर धरना चल रहा है।