SHIKSHAK BHARTI, PROTEST : धरना देने के साथ कर रहे शिक्षक भर्ती की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर बेमियादी धरने पर बैठे बीटीसी 2014 बैच के प्रशिक्षु धरना देने के साथ ही 68500 शिक्षक भर्ती के लिए प्रस्तावित लिखित परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन कई अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करते देखे गए।
बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ के आह्वान पर अमेठी, बिजनौर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, जालौन, इलाहाबाद समेत विभिन्न जिलों के प्रशिक्षु धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम यूपी-टीईटी 2017 से पहले घोषित किया जाए क्योंकि प्रदेश सरकार दिसंबर के पहले सप्ताह में 68500 शिक्षकों की भर्ती शुरू करने जा रही है।
वहीं दूसरी ओर अभिषेक त्रिपाठी, आशुतोष चतुर्वेदी, संजीव त्रिपाठी, श्यामू वर्मा आदि प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मुलाकात शिक्षक भर्ती थोड़ा देर से शुरू करने का अनुरोध किया ताकि बीटीसी 2014 बैच का रिजल्ट आ जाए।