परिषदीय स्कूलों में शनिवार को नो-बैग डे
बस्ती : परिषदीय स्कूलों में शनिवार को नो-बैग डे रहेगा। डीएम अर¨वद कुमार ¨सह ने इस आशय के निर्देश शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शनिवार को बच्चे बगैर बैग के बुलाए जाएं। इस दिन उनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता हो और खेलकूद कराया जाए। इसके अलावा निर्देशित किया कि सभी एसडीआइ अपने क्षेत्र के पांच स्कूलों का निरीक्षण करें। उसका रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा पर मुख्यालय को दें। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को हरहाल में पटरी पर लाना होगा। इसमें यदि ढिलाई हुई तो जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे।
एसआइसी को लगाई फटकार
जिलाधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह जिला अस्पताल में अचानक पहुंच गए। वह मरीजों के वार्ड में गए और फिर दवा वितरण कक्ष में गए। यहां दवाओं की अनुपलब्धता देख एसआइसी पर बिफर पड़े। कहा कि अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था सुधार ले अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैयार रहें। यह भी कहा कि बाहर की दवाओं को लिखने से चिकित्सक परहेज करें। अस्पताल में जब व्यवस्था है तो मरीजों को उसकी सुविधा पहुंचाई जाए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। डीएम चिल्ड्रेन वार्ड एवं अन्य कक्षों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।